Indore: कलेक्टर मनीष सिंह ने दिखाई संवेदनशीलता, दिव्यांग सोनू की समस्या का किया समाधान

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: October 21, 2022

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर दिव्यांग सोनू पाठक के पैतृक मकान का नामांतरण कर दिया गया है। आज प्रशासनिक अमला सोनू पाठक के घर पहुँचा और आदेश पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व 13 अक्टूबर को सोनू के बीपीएल कार्ड बनाने के आदेश भी जारी कर दिये गये थे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर तहसीलदार राऊ ने सोनू पाठक द्वारा जनसुनवाई में दी गई शिकायत पर कार्रवाई की और मकान के नामांतरण के संबंध में जाँच की। तहसीलदार राऊ ने बताया है कि आवेदक सोनू पिता स्व. दीपक पाठक निवासी 263 सांई बाबा नगर इन्दौर के द्वारा नामान्तरण बाबद जनसुनवाई में शिकायत प्रस्तुत की गई थी।

इस संबंध में मकान के नामान्तरण के संबंध में जॉच की गई। मौके पर आवेदक जिस मकान का नामान्तरण कराना चाहता था। वह वर्तमान में उसके दादाजी के नाम पर दर्ज है। जो कि लगभग 10 बाय 40 वर्गफीट का है। जिसमें मौके पर एक कमरा बना हुआ है, शेष रिक्त है। मौके पर आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। पडोसियों एवं आवेदक के द्वारा बताया गया कि उनकी दिव्यांगता का लाभ उठाकर कई लोग उनके मकान में ताला तोडकर घर में घुस जाते हैं।

पडोसियों द्वारा यह भी बताया गया कि सोनू यादव विगत दस वर्षो से उक्त स्थान पर अकेले ही निवास कर रहे है। यह मकान इनके दादाजी के नाम पर था। इनके पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है। इनकी माताजी एवं एक भाई नागदा में निवास करते है। जो विगत 10-12 वर्षो में कभी नहीं आये। आवेदक सोनू को उनकी दादी के द्वारा ही पालपोष कर बड़ा किया गया। आवेदक की माँ बचपन में ही छोड़कर चली गई थी।

Also Read: Bhopal Breaking: भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से लगी आग, हादसे में 7 कर्मचारी घायल 3 की हालत नाजुक

आवेदक द्वारा मौके पर संपत्तिकर की रसीद भी बताई गई, जो आवेदक सोनू के दादाजी के नाम से थी। आवेदक के नाम से बी.पी.एल. राशन कार्ड भी बना हुआ है। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर सोनू पाठक को आज नामांतरण का आदेश दिया गया। इसी तरह राऊ अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी बीपीएल कार्ड बनाकर दिया गया। इस कार्ड के आधार पर उसे अनेक शासकीय योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।