एक्शन मोड में इंदौर कलेक्टर, बोले- समस्याओं के निराकरण में देरी नहीं होगी बर्दाश्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 8, 2024

Indore News : इंदौर के नए कलेक्टर आशीष सिंह इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए है। पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर की समस्याओं का निराकरण करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने टीएल बैठक की और जिला प्रशासन की सभी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। कलेक्टर ने बैठक में कहा- आम जनों की समस्याओं का समय सीमा अंतर्गत निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई कार्य आपको दिया जाता है, तो उसपर तुंरत एक्शन लें और समस्या का समाधान करे। किसी कारणवश अगर वो कार्य नही किया जा सकता तो कृपया वैध और वास्तविक कारणों का उल्लेख करें। कार्य को बिना कारण लंबित ना रखें।

इतना ही नहीं समस्याओं को लेकर इंदौर कलेक्टर ने आगे यह भी कहा कि, शासन की मंशा अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना। साथ ही प्रत्येक अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले अधिकारी तथा कर्मचारी, ऑफिस में आने वाले नागरिकों से सीधा संवाद रखे। उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ समझे और उनका यथासंभव निस्तारण करें। अच्छा कम्युनिकेशन होना अत्यंत आवश्यक है। हमें एक टीम के रूप में जिले में सुशासन स्थापित करना है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार के दिन राज्य में कुछ आईएएस ऑफिसर्स के तबादले किया है। जिसमे प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर के नए कलेक्टर के नाम भी सामने आये है। सरकार ने 2010 बैच के आईएएस आशीष सिंह को इंदौर कलेक्टर के पद की ज़िम्मेदारी सौंपी है। आशीष सिंह ने इंदौर में निगमायुक्त के पद पर रहकर इंदौर शहर से कचरे और गन्दगी को हटाकर और लगातार दो बार स्वच्छता में नंबर वन का स्थान दिलाया था।