Indore : सिटी फॉरेस्ट को पिकनिक स्पॉट के रूप में करेंगे डेवलप – आयुक्त

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 14, 2023

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा बिचोली मर्दाना स्थित सिटी फॉरेस्ट का तथा यहां पर शहर के हवा आंधी में गिरे पेड़ों से निकलने वाली लकड़ियों से फर्नीचर आदि बनाए जाने के लिए निगम द्वारा बनाए गए वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया। आयुक्त  सिंह द्वारा सिटी फॉरेस्ट को पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप करने के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए गए, सिटी फॉरेस्ट में वाटर बॉडी, लैंडस्कैपिंग, सुंदर आकर्षक हॉर्टिकल्चर पौधारोपण करना, नर्सरी आदि डेवलप करने तथा वर्तमान में लगे पेड़ पौधों का संधारण, घास कटाई, साफ सफाई आदि करने के निर्देश भी दिए गए।

Indore : सिटी फॉरेस्ट को पिकनिक स्पॉट के रूप में करेंगे डेवलप - आयुक्त

इसके साथ ही आयुक्त सिंह द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए जोन क्रमांक 19 का निरीक्षण किया गया तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान स्कीम नंबर140 स्थित गार्डन का अवलोकन किया गया। गार्डन में कर्मचारी द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा था तो आयुक्त द्वारा सफाई का कार्य श्याम या रात्रि में ही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उद्यान अधिकारी चेतन पाटील को शहर के समस्त गार्डन में सफाई सायं या रात्रि में करने के निर्देश दिए गए ताकि गार्डन में आने वाले नागरिकों को सुबह गार्डन साफ सुथरा मिले।

Indore : सिटी फॉरेस्ट को पिकनिक स्पॉट के रूप में करेंगे डेवलप - आयुक्तIndore : सिटी फॉरेस्ट को पिकनिक स्पॉट के रूप में करेंगे डेवलप - आयुक्त