MP

Indore : मदर्स डे पर शेरेटन ग्रैंड पैलेस में बच्चे डेकोरेट कर सकेंगे कप केक, मां को मिलेगा खास ब्रंच

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 13, 2023

इंदौर। इस वर्ष मदर्स डे पर शेरेटन ग्रैंड पैलेस में प्रत्येक मां को समर्पित विशेष मदर्स डे ब्रंच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाली प्रत्येक मां जो अपने बच्चों के साथ आएंगी उन्हें 50% का विशेष डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं कैफे में इंटरैक्टिव काउंटर पर बच्चे कप केक पर अपनी मां के लिए खुद डेकोरेशन भी कर सकेंगे। शेराटन ग्रैंड पैलेस के एस कैफे में यह ब्रंच 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसके लिए होटल के ही एक अन्य रेस्टोरेंट आराना से भी विशेष लाइव काउंटर एस कैफे में लगाए जाएंगे, जिनमें सूप से लेकर मेन कोर्स की कॉन्टिनेंटल डिशेज तक परोसी जाएंगी। वहीं ओरिएंटल और इंडियन मेन कोर्स के साथ ही चाट काउंटर भी लगाए जाएंगे। गर्मी के मौसम को देखते हुए आम की कई अलग-अलग डिश भी इस मेन्यू में शामिल की गई हैं। मां को समर्पित इस ब्रंच के माध्यम से शेरेटन ग्रैंड पैलेस सभी मां को नमन करता है।

Indore : मदर्स डे पर शेरेटन ग्रैंड पैलेस में बच्चे डेकोरेट कर सकेंगे कप केक, मां को मिलेगा खास ब्रंच

Source : PR