Indore : बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर दर्ज किया जाए मुकदमा – संजय शुक्ला

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 25, 2023

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने नगर निगम की और ठेकेदार की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत के लिए निगम के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है । शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इधर इस नगर में पानी के लिए खोदे गए लापरवाही के गड्ढे में गिर जाने के कारण 4 साल के बच्चे वंश की मौत हो गई । अब नगर निगम के महापौर के द्वारा यह कहा जाना निंदा जनक है कि इस मामले में निगम के द्वारा ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।

जरूरत तो अब इस बात की है कि इस तरह की जानलेवा लापरवाही करने वाले ठेकेदार के साथ-साथ इस लापरवाही को नजरअंदाज करते हुए उसमें सहभागी बनने वाले निगम के अधिकारियों के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए । शुक्ला ने कहा कि मौत के इस मामले में कानून अपना काम करेगा और पुलिस अपने तरीके से मुकदमा दर्ज करेगी । जरूरत इस बात की है कि नगर निगम की ओर से पुलिस को आवेदन देकर इस कार्य की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों के नाम की सूची दी जाए और पुलिस आग्रह किया जाए कि बालक की मौत के आपराधिक प्रकरण में इन सभी जिम्मेदार अधिकारियों को भी सह अभियुक्त बनाया जाएं ।