इंदौर बावड़ी हादसा : घटना के बाद एक्शन में नगर निगम, जनप्रतिनिधि और अधिकारी

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 1, 2023

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आज सिटी बस कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें इंदौर नगर पालिक निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले जल स्त्रोतों (कुओं-बावड़ियों) को यदि ढँका गया है। उन पर अवैध निर्माण किया गया है, या फिर इन स्त्रोतों पर कोई सार्वजनिक गतिविधि सम्पन्न होती है। जिनसे कि जानमाल को खतरा उत्पन्न होता हो, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर इन्हें जाली लगाकर, मुंडेर निर्मित कर सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया। साथ इन जल स्त्रोतों पर होने वाले अतिक्रमण को अत्यंत गम्भीरता एवं सख्ती से हटाने के निर्देश दिए विभिन्न चरण में चलने वाले इस अभियान में अगले चरण में जर्जर मकानों एवं भवनों को, जिनसे दुर्घटना होने की संभावना हो। उन्हें भी चिन्हांकित कर सख्ती से हटाया जाएगा। यह सभी निर्णय महापौर ने आज की बैठक में लिए।

अवैध अतिक्रमण के लिए करवाई 

इंदौर बावड़ी हादसा : घटना के बाद एक्शन में नगर निगम, जनप्रतिनिधि और अधिकारी

अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु गंभीर एवं कठोर कार्रवाही नगर निगम द्वारा तत्काल प्रभाव से कल से ही प्रारम्भ की जाएगी। वहीं नागरिकों की सुरक्षा हेतु तत्काल प्रभाव से इन विषयों के संबंध में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए पूरी तैयारी रखें

महापौर ने कहा कि इसके लिए शहर को, प्रशासन को, नगर निगम को, जनप्रतिनिधियों को और शहर के लोगों को तैयार रहना पड़ेगा। ऐसे डिजास्टर को मैनेज करने के लिए हम लोगों को तैयार रहना हैं। आगे उन्होंने कहा कि एक्विमेंट्स को लेकर हो, ऑपरेशन को लेकर हो, इसके लिए विशेष सेल बनाने का निर्णय लिया है। वहीं, यह सेल सभी उपकरणों की मॉनिटरिंग करेगा।