Indore : संजय शुक्ला की अयोध्या यात्रा में कल जाएंगे 600 नागरिक, विधायक बनाएंगे नया कीर्तिमान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 16, 2022

इंदौर(Indore) : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित अयोध्या यात्रा में शनिवार को 600 नागरिक रवाना होंगे । इस यात्रा की सारी तैयारी पूरी हो गई है । विधायक संजय शुक्ला इस यात्रा के माध्यम से एक कीर्तिमान रचने में लगे हुए हैं । अयोध्या में भगवान राम लला की जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के दर्शन करने और राम लला की पूजा अर्चना करने के लिए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक वार्ड के 600 नागरिकों की टीम को अयोध्या ले जाते हैं।

Read More : Priya Prakash Varrier का ग्लैमरस लुक देख फिसला फैंस का दिल, देखें हॉट तस्वीरें

इस कड़ी में कल शनिवार 17 सितम्बर को वार्ड क्रमांक 10 के नागरिक अयोध्या की यात्रा पर रवाना होंगे । विधायक शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा के लिए नागरिक बाणेश्वर कुण्ड से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे । इस यात्रा पर रवाना होने के पहले सभी श्रद्धालुओं के द्वारा भजन कीर्तन और पूजन किया जाएगा । उसके बाद में उन्हें शोभायात्रा पूर्वक रेलवे स्टेशन पर ले जाया जाएगा।

Read More : Indore के वाहन मालिकों की लगी लॉटरी, पेट्रोल हुआ ‘2 पैसे’ सस्ता, ख़ुशी से झूमे ‘भई लोग’ बोले ‘चलो राजबाड़े’

रेलवे स्टेशन से यह सभी यात्री भगवान राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना होंगे । पित्र पक्ष की इस अवधि में भगवान राम के दर्शन करने के साथ ही सरयू नदी में दीपदान करते श्रद्धालुओं के द्वारा अपने पूर्वजों के लिए प्रार्थना भी की जाएगी ।विधायक शुक्ला ने बताया कि यात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । इन नागरिकों का आना-जाना, घूमना, फिरना, खाना-पीना , दर्शन आदि सभी कुछ फ्री में होगा । इस तरह की यात्रा के माध्यम से विधायक शुक्ला के द्वारा एक नया कीर्तिमान बनाया जा रहा है।