इंदौर : PM आवास योजना के तहत 157 परिवारों को गिरनार परिसर में किया गया शिफ्ट

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के आदेशानुसार इंदौर विकास योजना की आरडब्ल्यु 1 सडक में बाधक बाणगंगा रेल्वे क्रांसिंग के पास की झुग्गीवासियो के व्यवस्थाज्ञापन की कार्यवाही पूर्ण कर सभी झुग्गीवासियो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुपर काॅरिडोर स्थित गिरनार परिसर बुढानिया में निर्मित आवासीय ईकाइयों में शिफट करने के साथ ही इकाईयों में प्रत्येक परिवार से मार्जिन मनी रूपये 20 हजार जमा करा कर विस्थापित किया गया।

इंदौर : PM आवास योजना के तहत 157 परिवारों को गिरनार परिसर में किया गया शिफ्ट

विदित हो कि शहर में सडक निर्माण कार्य के तहत किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में बाणगंगा रेल्वे क्रांसिंग से आईएसबीटी एमआर 10 तक सडक निर्माण व चैडीकरण कार्य में बाधक 110 कच्चे-पक्के मकानो को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा 3 पोकलेन व जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। विदित हो कि बागणगंगा रेल्वे क्रंासिंग से आईएसबीटी एमआर 10 तक सडक निर्माण से सरवटे बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन से लक्ष्मीबाई रेल्वेस्टेशन, बाणगंगा रेल्वे क्रांसिंग तक यातयात की बेहतर कनेक्टीविटी मिलेगी, जिससे की नागरिक कम समय व कम रूट में ही सरवटे बस स्टेशन से एमआर 10 आईएसबीटी तक पहुंच सकेगे।

इंदौर : PM आवास योजना के तहत 157 परिवारों को गिरनार परिसर में किया गया शिफ्ट

Also Read : इंदौर कलेक्टर को हटाने की उठी मांग, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

इसके साथ ही उक्त सडक निर्माण में बाधक 110 मकानो में निवासरत 157 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुपर काॅरिडोर स्थित गिरनार परिसर में शिफट भी किया गया है। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी शालीकराम सितौले, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे, पीएमआय से संतोषी गुप्ता व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।