Indore News : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आज, गृह मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 14, 2021

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त को पूर्ण गरिमा के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आरएपीटीसी ग्राउंड महेश गार्ड लाइन परिसर में सुबह 9 बजे आयोजित मुख्य समारोह में इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे और रस्मी परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह के आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई है।

जिले में समारोह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये आयोजित होंगे। समारोह में आठ दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। इन दलों में प्रमुख रूप से ट्रॉफिक, बीएसएफ, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं बटालियन, होम गार्ड तथा जिला पुलिस के महिला और पुरूष बल के प्लाटून शामिल है। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी श्री चन्द्रेश मरावी करेंगे।

समारोह में फर्स्ट बटालियन का बैंड भी रहेगा। समारोह में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसी तरह मुख्य समारोह के पूर्व आज संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ध्वजारोहण करेंगे।