Income Tax Big Raid: प्रसिद्ध फर्नीचर निर्माता महिदपुरवाला के इंदौर-भोपाल ठिकानों पर बड़ी रेड

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 4, 2022

हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शहर के प्रसिद्ध फर्नीचर निर्माता और व्यवसायी महिदपुरवाला के इंदौर और भोपाल में लाकर कुल आठ ठिकानों पर आयकर विभाग की सर्वे की कार्रवाई शनिवार से चल रही है। इसमें इंदौर में सात स्थानों पर और भोपाल में आशिमा मान में स्थित शोरूम पर कार्यवाही शामिल है।

Also Read – जूल नियमावली के तहत सभी कलेक्टरों ने जारी किया आदेश, सार्वजनिक सेवा की आसानी के लिए बढ़ाया गया कदम

आयकर की टीम कर रही छापेमार कार्रवाई

जानकारी के लिए बता दें इंदौर में ओल्ड पलासिया और रिंग रोड स्थित शोरूम सहित कुल 7 स्थानों पर कार्रवाई को आयकर विभाग के करीब 40 अधिकारी और कर्मचारी पुलिस के 15 जवान साथ अंजाम दे रहे हैं। आयकर विभाग पिछले कुछ समय से कई छापेमार कार्रवाई कर रही है।