जनकार्य प्रभारी द्वारा डामर पैचवर्क कार्य का शुभारंभ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 7, 2023

इंदौर : जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशन में शहर में किये जा रहे हैं विकास कार्यों की श्रृंखला में वर्षाकाल के दौरान शहर के विभिन्न चौराहा एवं सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से कष्ट होने से निगम जनकार्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर डामर पैचवर्क का कार्य किया जा रहा है। निगम द्वारा डामर पैचवर्क के लिए पूरे क्षेत्र को चार भागों में विभाजित कर चार टीमों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है प्रत्येक टीम में 20 से अधिक व्यक्ति कार्य कर रहे हैं।


जनकार्य प्रभारी द्वारा डामर पैचवर्क कार्य का शुभारंभ

इसी क्रम में आज जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ द्वारा शहर के मध्य इंडस्ट्री हाउस चौराहे पर वर्षाकाल के दौरान चौराहे के टर्न एवं मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने से डामर पेचवर्क कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेई, चेतन लोट एवं अन्य उपस्थित थे।

नगर निगम जनकार्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों जिनमें जीपीओ चौराहा, विजयनगर चौराहा बापट चौराहा से लव कुश चौराहा तक एवं शहर के विभिन्न चौराहा एवं मार्गों पर क्षतिग्रस्त सड़कों को नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डामर पैचवर्क कार्य किया जा रहा है। डामरीकरण कार्य के अंतर्गत जीपीओ चौराहे पर पूजा इंटरप्राइजेस ,विजयनगर की ओर ओमप्रकाश हराकचंद मित्तल, इंडस्ट्रियल हाउस की ओर अर्चित इंटरप्राइजेज तथा 10 लव कुश से बापट की ओर सरस्वती कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। राठौर ने बताया कि शहर में डामरीकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा।