National Herald Case मामले में राहुल से हुई पूछताछ का हुआ विरोध, शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

इंदौर: शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी को द्वारा झूठे मुकदमे में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के खिलाफ इंदौर ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ईडी अधिकारी को ज्ञापन दिया।। बाकलीवाल ने कहा कि भाजपा की मोदी एवं शाह की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। सरकारी एजेंसियों के माध्यम से सरकार के खिलाफ आवाज को दबाना चाहती है।आज ईडी सरकार की कठपुतली बनी हुई है जो नेशनल हेराल्ड के लिए राहुल गांधी जी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था वह केस ईडी ने 2015 में ही समाप्त कर दिया था। लेकिन गांधी परिवार को परेशान करने के उद्देश्य से सरकार ने फिर से ईडी की फाइल खुलवा कर आदरणीया सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी को सम्मन भेजकर बुलाया है वह भेदभाव पूर्ण निर्णय लिया है। कांग्रेस पार्टी इसका जोरदार विरोध करती है।

Must Read- Indore: शहर अब विकास के अगले पड़ाव के लिऐ तैयार है…

National Herald Case मामले में राहुल से हुई पूछताछ का हुआ विरोध, शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
बाकलीवाल ने कहा कि सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया गया है। सभी सरकारी एजेंसियों के उपयोग बदले की कार्रवाई करने के लिए किया जा रहा है। इसका ही एक उदाहरण यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी जी पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर बदले की भावना से नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग का झूठा प्रकरण को फिर से खोलकर कार्रवाई की जा रही है। जो सरकारी एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग है और बदले की भावना से प्रेरित है। ज्ञापन देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ईडी द्वारा उक्त कार्रवाई को यदि शीघ्र निरस्त नहीं किया जाता है और केंद्र सरकार के इशारे पर बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई को नहीं रोका जाता है तो संपूर्ण देश में कांग्रेस पार्टी के साथ ही इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी भी सड़क पर आकर उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।

National Herald Case मामले में राहुल से हुई पूछताछ का हुआ विरोध, शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Must Read- जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, समाजवादी इंदिरा नगर में पेयजल संकट का नजारा देख संजय शुक्ला ने भरा पानी

National Herald Case मामले में राहुल से हुई पूछताछ का हुआ विरोध, शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सदाशिव यादव पूर्व विधायक अश्विन जोशी प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जायसवाल कांग्रेस नेता पिंटू जोशी, राजेश चोकसे, देवेंद्र सिंह यादव, अनिल यादव, राकेश यादव, गिरधर नागर, संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम, वीरू झंझोट, जीतू शिंदेल, मनीषा शिरदोंकर, किरण जिरेती, मुकेश झंझोट पंछी, फूल सिंह कुवाल, अमित चौरसिया, राजेश यादव, सन्नी राजपाल, शेलू सेन एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।।