कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में CM शिवराज ने अधिकारियों को फटकारा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 20, 2021

इंदौर (Indore News) : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कॉन्फ्रेंस में खराब परफॉर्मेंस वाली पुलिस अधीक्षकों पर भी बरसे। गुंडों-अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने पर फटकार लगाई। दमोह एसपी डीआर तेनिवार से कहा, आप सिस्टम सुधारें, ऐसे नहीं चलेगा। दमोह की रैंकिंग प्रदेश में सबसे पीछे 52 वें नंबर पर। नीमच एसपी डीआर तेनिवार से कहा- तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई धीमे क्यों है? क्या कर रहे हैं जिले में?


फिलहाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्जुअली कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP के साथ कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। करीब 5 महीने बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह कॉन्फ्रेंस हो रही है।

माफिया के खिलाफ एक्शन और कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी। वहीं, मुख्यमंत्री ने सोमवार को ही देर शाम कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। इसमें जनकल्याण और सुराज अभियान में सक्रिय भागीदारी के निर्देश मंत्री को दिए जाएंगे। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को माफिया के खिलाफ इंदौर मॉडल का अनुसरण करते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर कितना अमल हुआ, इस पर हर जिले की जानकारी ली जाएगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान कलेक्टर अपने जिले में किए गए ऐसे काम का प्रजेंटेशन करेंगे। CM ने निर्देश दिए थे कि हर जिले में एक स्थान का चयन किया जाए, जहां अफसर-जनप्रतिनिधि जन्मदिन पर पौधरोपण करें। इसकी जानकारी भी कलेक्टरों से ली जाएगी।