इंदौर में पटवारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली तिरंगा यात्रा, विरोध प्रदर्शन जारी, गांधीजी बनकर किया निवेदन

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 6, 2023

Indore News: वेतन को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदेश भर के पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी की हैं। आज बुधवार हड़ताल का 10 वा दिन है और इंदौर में पटवारी संघ ने इंदौर के लालबाग से कलेक्टर चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकालते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज जारी किया।

आज28 अगस्त से प्रदेश भर के पटवारी वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के पटवारियों ने इंदौर के लालबाग से तिरंगा यात्रा निकाली जिसका समापन इंदौर के कलेक्टर चौराहे पर हुआ।

तिरंगा यात्रा में गांधी जी की वेशभूषा में शामिल हुए पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस बात की मांग की कि हमारा भी परिवार है हमारी भी जरूरत है मेहरबानी करके इसको पूरा करें।

आपको बता दें कि वेतन विसंगतियों को लेकर की जा रही हड़ताल पिछले 9 दिनों से जारी है और प्रदेश भर में पटवारी ने अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते इंदौर में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकालकर सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने का एक प्रयास किया हैं।