IIM Indore: अथर्व के दूसरे दिन भी जारी रहा उत्साह और उल्लास

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 24, 2022

आईआईएम इंदौर आईपीएम के वार्षिक सांस्कृतिक, प्रबंधन और साहित्यिक उत्सव – अथर्व का दूसरा दिन उत्साह से पूर्ण रहा। एक ओर वाद-विवाद टीमों का तर्कों का संघर्ष था तो दूसरी ओर नृत्य दल अपनी खूबसूरत प्रस्तुतितों की तैयारी कर रहे थे। केस स्टडी के प्रतिभागी जहां अपने सुझावों को सुदृढ़ कर रहे थे, वहीं दूर से सुनाई दे रहे म्यूजिक बैंड का संगीत सभी को झूमने पर मजबूर कर रहा था। आज आईआईएम इंदौर का परिसर प्रतिभा, कड़ी मेहनत के रंग और जुनून से भरा हुआ था।

अथर्व का पहला दिन आशीष सोलंकी द्वारा शानदार कॉमेडी प्रदर्शन से समाप्त हुआ था, और दूसरे दिन की शुरुआत भी रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों से हुई। हल्ला बोल: नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम ने सभी को प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों को संबोधित किया और दर्शकों को प्रेरित किया। इनमें मासिक धर्म के प्रति जागरूकता, वृद्धावस्था, संसाधनों की अधिक खपत, पानी की उपलब्धता, पुरुषों के साथ होने वाली घरेलु हिंसा, आदि शामिल थे।

IIM Indore: अथर्व के दूसरे दिन भी जारी रहा उत्साह और उल्लास

वर्व: समूह नृत्य प्रतियोगिता में डांस ग्रुप्स ने बेहद सुंदर और ऊर्जावान प्रदर्शन दिया, और उत्साह और रोमांच का माहौल बनाया। क्रेस्केंडो: एकॉस्टिक इवेंट में पूरे भारत के प्रतिभागियों ने संगीत की प्रस्तुति दी। क्रेस्केंडो में जज के रूप में ईशान कृष्ण थे। डेलीरियम: द बैटल ऑफ द बैंड्स दिन का मुख्य आकर्षण रहा, जिसे एप्रीकॉट, मॉडर्न रॉक बैंड ने जज किया। बेहतरीन प्रदर्शनों से सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

मैनेजमेंट और लिटरेरी इवेंट्स में अवंत गार्डे: द बी-प्लान इवेंट में, प्रतिभागियों ने अपने नवीन विचारों को उद्योग के दिग्गजों के सामने पेश किया। इस कार्यक्रम को इकोसिस्टम वेंचर्स के श्री शैलेश जैन और श्री किंजलक पंचोली ने जज किया। सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम, इम्पेरियम: द स्ट्रैटेजी केस स्टडी इवेंट का पहला राउंड भी आयोजित किया गया था। अमेज़ॅन में स्ट्रैटेजी में सीनियर प्रोग्राम मैनेजर कर्नल पंकज सिंघई और प्रो. पुण्यश्लोक द्विबेदी, फैकल्टी, आईआईएम इंदौर ने इस इवेंट को जज किया।

Also Read: Indore : हैंडलूम ऑन व्हील्स बस पहुंच रही युवाओं के पास, भारतीय कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

अथर्व के दूसरे दिन का समापन डीजे नाईट के साथ हुआ। सीक ने आईआईएम इंदौर परिसर के क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसमें 1000 से अधिक लोग शामिल हुए। फेस्ट के तीसरे दिन पहले दो दिनों में आयोजित सभी प्रबंधन, साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के फाइनल राउंड होंगे।