महापौर हो तो ऐसा! 42 डिग्री की भीषण गर्मी में अतिक्रमण हटवाने जेल रोड़ पहुंचे ‘पुष्यमित्र’ भार्गव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 22, 2024

Indore News : इंदौर में इन दिनों गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है। ऐसे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव 42 डिग्री की भीषण गर्मी में जेल रोड़ पहुंचे और अवैध अतिक्रमण वाले इलाकों का दौरा किया। इतनी भीषण गर्मी में महापौर का ये दौरा वाकई काबिले तारीफ़ है।

महापौर हो तो ऐसा! 42 डिग्री की भीषण गर्मी में अतिक्रमण हटवाने जेल रोड़ पहुंचे 'पुष्यमित्र' भार्गव

बता दे कि मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों, रहवासियों से अवैध अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने स्व इच्छा से अतिक्रमण हटाया जिसकी महापौर ने जमकर तारीफ की।