Indore News : बगैर पार्किंग के फड़नीस कॉम्प्लेक्स को 6 मंजिला बनाने की अनुमति कैसे मिली

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर (Indore News) : महात्मा गांधी मार्ग जेल रोड के पास एक विशाल इमारत दिखाई देती है जिसका नाम है ‘फड़नीस कंपलेक्स’। यह बिल्डिंग नगर निगम के तमाम कानून कायदों की धज्जियां उड़ाती हुई दिखाई देती है। तलघर से लेकर लगभग 7 मंजिल तक बनी इस इमारत में पार्किंग के नाम पर एक भी गाड़ी रखने की जगह नहीं है। ऐसा करिश्मा सिर्फ इंदौर में ही हो सकता है और यह करिश्मा करने वालों के चेहरे यदि बेनकाब किए जाए तो पता चलेगा कि इन्होंने इंदौर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ।

इंजीनियरों से सांठगांठ करके नक्शे के विपरीत बनाई गई इस बिल्डिंग ने यह साबित कर दिया है कि यदि आपके पास सेटिंग करने की क्षमता है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। विचारणीय बात यह है कि सैकड़ों शिकायतों के बाद भी इस बिल्डिंग का बाल भी बांका नहीं हो सका है। बर्बादी की कहानी लिखने वाली बिल्डिंग का दर्द वही जानता है जिसने यहां पर दुकान या ऑफिस खरीद रखे हैं जिस बिल्डिंग में एक भी गाड़ी रखने की जगह नहीं है वहां पर दुकानदार कैसे व्यापार करते हैं यह आसानी से समझा जा सकता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि पूरी बिल्डिंग में गंदगी की भरमार है और पूरे इलाके के कुत्तों का यहां पर जमघट लगा रहता है। यदि कोई भी एक बार इस बिल्डिंग में आ जाए तो वह जिसके पास आया है उसे बार-बार कहता है कि कैसी बिल्डिंग मैं ऑफिस ले रखा है यहां तो आने की इच्छा ही नहीं होती यही वजह है कि बिल्डिंग के आधे से अधिक ऑफिस बंद पड़े हुए हैं।