Indore News: अब हर रविवार सुबह 7 बजे होगी सीपी शेखर नगर उद्यान से हेरिटेज वॉक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 17, 2021

दिनांक 17 अक्टुबर 2021। स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर के महत्व को नागरिको तक पहुंचाने के उददेश्य से आज प्रातः 7 बजे सीपी शेखर नगर उद्यान से राजबाडा, कृष्णपुरा छत्री होते हुए, पुनः सीपी शेखर नगर उद्यान तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता, श्री एकेडमी गोदारिया के 30 स्काउट टीचर, छात्र, स्काउट बैंड के साथ ही श्री जफर अंसारी, श्री प्रशांत तेंदुलकर, इतिहास गुरू, श्रीमती शरमानी, अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, श्री सौरभ माहेश्वरी, श्री अभिनव राय व अन्य उपस्थित थे। हेरिटेज वॉक के दौरान इतिहासकारो द्वारा इंदौर की ऐतिहासिक इमारतो और धरोहर के संबंध में रोचक जानकारी दी गई।


स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर स्माट सिटी व शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से इंदौर की ऐतिहासिक व आध्यत्मिक धरोहर के महत्व को जाने इस उददेश्य से प्रत्येक रविवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक सीपी शेखर नगर उद्यान से हेरिटेज वॉक की शुरूआत की गई है, इस हेरिटेज वॉक के माध्यम से इंदौर के आम नागरिकगण अपनी ऐतिहासिक धरोहर जैसे की राजबाडा, कृष्णपुरा छत्री के साथ ही आध्यत्मिक धरोहर जैसे की पंढरीनाथ मंदिर, गोपाल मंदिर के महत्व को भी जाने, साथ ही इंदौर की सभ्यता, प्राचीन धरोहर के महत्व समझे। सीईओ श्री गुप्ता ने इस अवसर पर शहर के समस्त नागरिको से अपील कि है कि स्मार्ट सिटी द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल होए और इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर के महत्व को समझे।