Indore News : गौ-मांस व्यापार में लिप्त आदतन अपराधी जुबेर रासुका के तहत निरुद्ध

इंदौर (Indore News) : इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गितिविधियो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1 इंदौर श्री राजेस व्यास व नगर पुलिस अधीक्षकजूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा एक बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस थाना जूनी इंदौर एवं अन्य क्षेत्रो में चोरी चुपके गौ-मांस व्यापार में लिप्त आदतन अपराधी जुबेर उर्फ झारा पिता मो. रमजान कुरैशी उम्र 34 साल निवासी 83 नंदनवन कालोनी इन्दौर के खिलाफ रहवासियो से आये दिन शिकायत प्राप्त होती थी । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी के विरुद्ध रासुका का प्रकरण तैयार कर श्रीमान जिला दण्डाधिकारी इंदौर के समक्ष पेश कर आरोपी के विरुद्ध राष्टीय सुरक्षा अधिनिम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत वारंट प्राप्त किया गया। तत्पश्चात आरोपी की धरपकड़ हेतु एक विशेष टीम घठित कर तलाश हेतु लगाया गया था ।

पुलिस थाना जून इंदौर की टीम द्वारा आरोपी जुबेर उर्फ झारा पिता मो. रमजान कुरैशी उम्र 34 साल निवासी 83 नंदनवन कालोनी इन्दौर को बामुश्किल तलाश कर श्रीमान डी.एम. के आदेश के पालन में राष्टीय सुरक्षा अधिनिम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत आज दिनांक 25.09.21को गिरफ्तार कर आदेश के पालन में जेल इन्दौर भेज दिया गया है ।

Indore News : गौ-मांस व्यापार में लिप्त आदतन अपराधी जुबेर रासुका के तहत निरुद्ध

उपरोक्त आरोपी के इस गंभीर कृत्यो पर लगातार नजर रखने एवं उसे गिरफ्तार कर रा.सु.का में जेल भेजने में थाना प्रभारी थाना जूनी इंदौर निरीक्षक आर. एन. एस. भदौरिया व उनकी टीम सउनि एमरकस टोप्पो ,आर. 2429 विनीत व आर. 1105 शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।