Green bond Indore : इंदौर ग्रीन बॉन्ड में अब तक 700 करोड़ के इश्यू जारी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 13, 2023
Green bond

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बीतें दिनों नगरीय निकाय में वित्तीय नवाचार किये गए। जिसके अंतर्गत ग्रीन बॉन्ड (Green bond) के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकेगा। इस ब्रान्ड का मुल्य राशि रूपये 1 हजार प्रति बॉन्ड है, जिसमें इफैक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत तथा प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है। वहीं आज इसके परिणाम स्वरूप ग्रीन बॉन्ड इश्यू (Green bond issue) करने के उपरांत रिकार्डेड 700 करोड़ रुपये ग्रीन बांड इश्यू किये गए।

बता दें पिछले दिनों महापौर भार्गव निगम द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के माध्यम से जारी किये गये ग्रीन बॉण्ड को इश्यू किये थे। जिसका निवेशकों को निगम द्वारा जारी ग्रीन बॉण्ड को का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

Also Read : MP: सरदारपुर विधायक के भाई ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन

गौरतलब है कि इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला इंदोर देश का पहला शहर है, जिसमें ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है।