इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी! शहर में जल्द ही चलेंगी डबल डेकर ईवी बसें, भीड़ से मिलेगी मुक्ति

इंदौर में जल्द ही डबल डेकर ईवी बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही कुछ बसों का उपयोग इंदौर दर्शन के लिए भी किया जाएगा। इसका संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी! शहर में जल्द ही चलेंगी डबल डेकर ईवी बसें, भीड़ से मिलेगी मुक्ति

बता दें शुक्रवार को एआईसीटीएसएल कार्यालय में लोक परिवहन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस विषय पर निर्णय लिए गए। इस बैठक में लोक परिवहन पर ग्रीन मोबिलिटी को ध्यान में रखकर निर्णय लिए गए। जिसमें शहर के अलग-अलग रूट पर संचालित हो रही सिटी बसों को ईवी मिडी बसों से बदला जाएगा।

इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी! शहर में जल्द ही चलेंगी डबल डेकर ईवी बसें, भीड़ से मिलेगी मुक्ति

पहले फेस में 150 ईवी बसे बुलवाई जा रही है। बोर्ड अध्यक्ष व महापौर पुष्यमित्र भार्गव, उपाध्यक्ष व संभागायुक्त दीपक सिंह, निदेशक व कलेक्टर आशीष सिंह, प्रबंध निदेशक शिवम वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इन बसों का डिपो व चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था चंदन नगर व नायता मुंडला में होगी। इसके साथ ही कई रूट पर सिटी बसों का संचालन लास्ट माइल तक नहीं है। जिसके चलते शहर के आस-पास बसी कॉलोनियों के लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है।