वी ई कर्मशियल के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट में गर्ल्स मैच का आयोजन

इंदौर। वी ई कर्मशियल के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट में गर्ल्स मैच का आयोजन किया गया। इसमें रेपटर्स क्रिकेट टीम एवं वेनकयोर्र्स क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें रेपटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

मैच में टीम रेपटर्स ने 8 ओवर मे 70 रन का टारगेट सेट किया और वेनकयोर्र्स को 50 रन पर समेट दिया। सीनियर वाईस प्रेसिडेंट वी ई कर्मशियल विमल मूलचंदानी एवं वाईस प्रेसिडेंट संजय तिवारी की अगुआई में वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। वीईसीवी में महिला कर्मचारियों के प्रोत्साहन और टीम स्पिरिट के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं।

Also Read : कला, भोजन और रचनात्मकता भारतीय संस्कृति का पुरातनकाल से हिस्सा : केंद्रीय राज्य मंत्री लेखी