आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 830 रोगियों को नि:शुल्क किया गया औषधि वितरण

mukti_gupta
Published:

इंदौर। महिला सशक्तिकरण दिवस” के उपलक्ष्य में जिला आयुष कार्यालय, इंदौर द्वारा खजराना गणेश मंदिर परिसर इंदौर में “निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर” “आयुषी, स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” का आयोजन किया गया। जिला आयुष आधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से महिलाओं में होने वाली सामान्य बीमारियों, अनियमित माहवारी, कष्टार्तव व एनीमिया आदि रोगों का उपचार व बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।

आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 830 रोगियों को नि:शुल्क किया गया औषधि वितरण

शिविर में 122 महिलाओं को हितकर योग आसन की जानकारी दी गई व मासानुमासिक परिचर्या कर सचित्र प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई। शिविर में 9 महिला चिकित्सक एवं 7 पुरुष चिकित्सक तथा 19 पैरामेडिकल स्टाफ ने भाग लिया। शिविर में आए सभी 830 किशोरी, महिला, बच्चों, पुरुष रोगियों को नि:शुल्क परामर्श कर औषधि वितरण किया गया तथा निःशुल्क 21 शुगर टेस्ट किये गये। 75 रोगियों के रक्त चाप की जांच की गई। रोगियों को रोग प्रतिरोधक 67 “आयुष किट” का वितरण किया गया। 63 लाभार्थियों को “आयुष क्योर ऐप” के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान कर डाउनलोड कराए गये तथा 4 चिकित्सक से संपर्क कर बातचीत करवाई गई।

Also Read : PM मोदी ‘इंडिया वैक्सीन स्टोरी’ डॉक्यूमेंट्री में आएंगे नजर, हिस्ट्री टीवी पर आज 8 बजे होगा प्रसारण

शिविर में जनकल्याण योजना देवारण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 150 औषधि पौधों शतावरी, एलोवीरा, तुलसी, सहजन का वितरण भी किया। शिविर में आए हुए सभी रोगियों को आगामी 7 अप्रैल 2023, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर महाविद्यालय में होने वाले BMD शिविर का लाभ लेने की अपील की गई। आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, महिलाओं व बच्चों के पोषण आहार के बारे में जानकारी प्रदान कर सम्बन्धित पर्चों का वितरित किया गया। साथ ही महिला स्वास्थ्य हितकर औषधीय पौधों का वितरण कर उपयोग की जानकरी दी गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री गौरीशंकर मिश्रा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।