रेडक्रॉस सोसायटी थैलेसीमिया सेंटर पर मरीजों का नि:शुल्क इलाज प्रारंभ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 15, 2024

इंदौर : इंदौर के एमओजी लाइंस स्थित रेडक्रॉस सोसायटी डायलिसिस एवं थैलेसीमिया सेंटर में आज मरीजों का नि:शुल्क थैलेसीमिया (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष सिंह ने थैलेसीमिया के मरीजों का हाल जाना और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

उन्होंने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची को उपहार भी दिया। इस अवसर पर सोसायटी सेंटर के संयोजक डॉ. अनिल भंडारी, संचालनकर्ता एवं कल्याण ग्रुप के प्रतिनिधि डॉ. इशरत अहमद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शीघ्र ही और डायलिसिस की मशीनों की स्थापना की जायेगी।

उन्होंने डायलिसिस सेंटर का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही थैलेसीमिया के मरीजों के नि:शुल्क इलाज के साथ बच्चों के भविष्य संवारने की योजना भी प्रारंभ की जायेगी। संयोजक डॉ.अनिल भंडारी ने बताया कि सेंटर की संपूर्ण व्यवस्था पूरी हो गई है, मरीजों को इसका विशेष लाभ मिलेगा।