इंदौर. शहर में मिर्गी के मरीजों के लिए एक ऐसा कैंप चलाया जा रहा है जिसमें उन्हें निशुल्क दवाई के साथ-साथ बेहतर मार्गदर्शन भी दिया जाता है। यह कैंप इंदौर एपिलेप्सी संस्था द्वारा हर महीने के तीसरे गुरुवार को गीता भवन स्थित मंदिर की तीसरी मंजिल पर आयोजीत किया जाता है। कैंप का संचालन करने वाली डॉ अर्चना वर्मा न्यूरोलॉजिस्ट एंड एसोसिएट प्रोफेसर एमवायएच हॉस्पिटल ने बताया कि कैंप में मरीजों को एग्जामिन किया जाता है और फिर इसके बाद उनका ट्रीटमेंट प्लान किया जाता है।
![गीता भवन स्थित मंदिर में मिर्गी संबंधित मरीजों के लिए चलाया जा रहा निशुल्क कैंप](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/07/ghamasan-43535501.jpeg)
यह कैंप पूरी तरह से गरीब, असहाय लोगों के लिए फ्री रहता है वहीं इस कैंप में ऐसे बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को भी जोड़ा गया है जो बेरोजगार है और अपनी बीमारी का खर्च नहीं उठा पाते हैं। कैंप में चेकअप और अन्य प्रकार की मेडिकल फैसिलिटी फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाती है साथ ही मरीजों को फ्री में दवाई भी दी जाती है। मरीजों को उनकी बीमारी के अलावा ताकत की दवाई भी दी जाती है जिससे उनमें कमजोरी की समस्या खत्म होती है।
![गीता भवन स्थित मंदिर में मिर्गी संबंधित मरीजों के लिए चलाया जा रहा निशुल्क कैंप](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर एपिलेप्सी संस्था इस क्षेत्र में कई दिनों से कार्य कर रही है। कोविड से पहले डॉक्टर नाटकर मैम यहां पर अपनी सेवाएं देती थी। उनके अस्वस्थ होने के बाद यह कैंप महीने के हर तीसरे गुरुवार को मेरे द्वारा संचालित किया जाता है वही मेरे साथ इंदौर शहर के कई डॉक्टर भी इसमें अपनी सेवाएं देते हैं वर्तमान में कैंप में 150 ज्यादा मरीज आते हैं और अपनी बीमारी से संबंधित रूटीन चेकअप और दवाएं हासिल करते हैं। इन दवाओं और अन्य चीज के लिए संस्था और इंदौर के न्यूरो क्लब द्वारा मदद दी जाती है।