Indore News : डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ाया

इंदौर : पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

यह भी पढ़े : “स्वच्छता संकल्प माह” के रूप में मनाया जाएगा फरवरी

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

Indore News : डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ाया

फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक विनय प्रताप सिंह निवासी वाराणसी (उत्तरप्रदेश) से फ्राड कि संपूर्ण जानकारी लेकर जाँच कि गई जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा इंटरनेट पर प्राईम स्टोर आनलाईन मार्केटिंग मे डिलीवरी देने के लिए डीलरशीप हेतु सर्च किया गया था जहा पर आवेदक को 9692375564, 8878822738, 9770915006 प्राप्त हुए ।

यह भी पढ़े : 31 के बाद खुल सकते है स्कूल, गुजर गया कोरोना का पीक!

आवेदक द्वारा उक्त नंबरो पर संपर्क किया जहा पर अनावेदक शोएब पटेल से चर्चा करते अनावेदक द्वारा आवेदक को वाराणसी(उत्तर प्रदेश) मे डीलरशीप देने का बोलकर अपनी कंपनी के खाते मे कुल 25,000/- रुपए जमा करवाए । आवेदक द्वारा रूपए जमा करने के बाद जब अनावेदक से डीलरशीप कि मांग की गई तो अनावेदक द्वारा आवेदक को औऱ अधिक रूपए जमा करने को कहा गया आवेदक द्वारा मना करने पर अनावेदक ने अपना मोबाईल बंद कर लिया एंव अपने आँफिस को भी बदल लिया ।

शिकायत जाँच मे अनावेदको के मोबाईल नंबर धारको 969237556, 8878822738, 9770915006 एंव प्राईम स्टोर आनलाईन मार्केटिंग कंपनी के संचालक शोएब पटेल के द्वारा एकमत होकर कंपनी की आँनलाईन डिलीवरी कि डीलरशीप देने हेतु एकमत होकर कंपनी के खाते मे 25,000/- रुपए आवेदक से जमा करवाए। जो आरोपीगण के विरुध्द थाना खजराना इंदौर मे अप. क्रं. 89/22 धारा 420,406,34 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया एंव क्राईम ब्रांच एंव थाना खजराना कि संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर प्राईम स्टोर आनलाईन मार्केटिंग कंपनी के संचालक शोएब पटेल पिता रसीद पटेल निवासी इंदौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खजराना को सुपुर्द किया।