31 के बाद खुल सकते है स्कूल, गुजर गया कोरोना का पीक!

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : प्रदेश में 31 जनवरी के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों को आने की परमिशन दी जा सकती है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का ऐसा मानना है कि प्रदेश में से कोरोना का पीक गुजर चुका है इसलिए स्कूलों को भी खोला जा सकता है। बता दें कि कोरोना के कारण अभी स्कूलों में विद्यार्थियों को आने की अनुमति नहीं है और ऑन लाइन कक्षाएं ही लगाई जा रही है।

यह भी पढ़े : असम दल पहुंचा इंदौर, देखें लाइट हाउस प्रोजेक्ट एवं PMAY अंतर्गत निर्माणाधीन आवास

हालांकि इसके पहले प्रदेश के ही शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने यह कहा था कि अभी इस बात की संभावना कम है कि 31 के बाद स्कूलों को खोला जा सके लेकिन सूबे के मुखिया शिवराज का कहना है कि कोरोना का पीक गुजर गया है इसलिए स्कूलों को खोलने में परेशानी नहीं होगी। वैसे उन्होंने यह भी कहा है कि 30 और 31 तारीख को होने वाली बैठक में गंभीरता से विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना के मरीजों में कम होती संख्या को देखते हुए हरियाणा और राजस्थान सरकार ने 1 फरवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। हालांकि स्कूल 10 वीं व 12 वीं कक्षाओं के लिए ही खोले जाएंगे लेकिन अब प्रदेश में भी स्कूल खोलने के संकेत सीएम
चौहान ने दिए है।

यह भी पढ़े : शहीद दिवस: कांग्रेस की आपत्ति, दो मिनट का मौन रखे जाने वाले परिपत्र में गांधी का नाम ही गायब

बेटियों के लिए यह ऐलान
शिवराज ने प्रदेश की बेटियों के लिए कुछ ऐलान भी किए है। इसके अनुसार दूसरे गांवों में पढ़ने जाने वाली बेटियों को जहां निःशुल्क साइकिल दी जाएगी वहीं कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए पांच हजार रूपए भी सरकार देगी। इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी बेटी होने या फिर कॉलेज जाने पर पच्चीस हजार रूपए ओर भी सरकार की ओर से दिए जाएंगे। बच्चों को भी सरकार ने निःशुल्क किताबें बांटाने की घोषणा की है। शिवराज ने दावा किया की टीकाकरण का असर होने की वजह से इस बार प्रदेश में कोरोना की मारक क्षमता नहीं रही है।