पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता चलाएंगे ‘भाजपा आपके द्वार’ अभियान, करेंगे जनता की समस्याओं का निराकरण

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 27, 2022

भाजपा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 में गुरुवार 29 दिसंबर 2022 से ‘भाजपा आपके द्वार’अभियान प्रारंभ किया जा रहा है । इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र की जनता से सीधा संपर्क कर , उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन पहुंचाना है ।

इस अभियान के अंतर्गत गुप्ता संपूर्ण विधानसभा के प्रत्येक बूथ की प्रत्येक कॉलोनी, मोहल्ला व बस्तियों में जायेगे और जनता से सीधा संपर्क कर , उनकी समस्याओं का समाधान व निराकरण करेंगे। केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के फ़ार्म भी साथ रहेंगे, जिनकी जानकारी नागरिकों को देकर तुरंत फ़ार्म भरवाए जायेगे ।

Also Read – WhatsApp यूजर्स को नए साल में बड़ा झटका, इन 49 Phones में नहीं करेगा काम

यह अभियान ‘विधायक आपके द्वार’ अभियान की तर्ज़ पर रहेगा, जो की गुप्ता ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान शुरू किया था और दस वर्षों तक सतत हर वर्ष इसे चलाया था ।
कोरोना के कारण पिछले तीन वर्षों से यह अभियान नहीं चल पाया, इस वर्ष यह अभियान विधानसभा क्षेत्र क्र.1 के सभी 17 वार्डो में चलाया जाएगा व लगभग 2 महीने से अधिक समय तक यह अभियान चलेगा ।

अभियान दिनांक 29 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से वार्ड क्र. 1 से प्रारंभ होकर दिन भर चलेगा व प्रत्येक वार्ड में यह अभियान लगभग तीन-चार दिन तक चलेगा। हर वार्ड के दौरे में गुप्ता के साथ क्षेत्रीय पार्षद, भाजपा मंडल अध्यक्ष, वार्ड प्रभारी व बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता साथ रहेगे ।

मार्च तक चलने वाले इस अभियान के समापन में सभी हितग्राहियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 के आयोजित किया जाएगा। जिसमे मुख्यमंत्री , केंद्रीयमंत्री, भाजपा प्रदेश प्रभारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सहित अनेक भाजपा नेता शामिल होकर सभी से चर्चा करेंगे ।