मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता साक्षरता क्लब का गठन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 22, 2024

इंदौर : भागीरथ सिलावट शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत महाविद्यालय मे “कैंपस एंबेसेडर” एवं “मतदाता साक्षरता क्लब” का गठन विशेष रूप से किया गया।

विद्याथियों के सहयोग से स्लोगन, पोस्टर, रैली का आयोजन किया गया। “पालकों के नाम पाती” के द्वारा स्वयं मतदान करने एवं मतदान के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। केंपस एम्बेसडर को वर्कशॉप के द्वारा मतदान जागरूकता गतिविधि की जानकारी भी दी गई।

मतदाता जागरूकता अभियान की प्रभारी डॉ. अंजली जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए महाविद्यालय में सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये हैं। महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारी रखते हुये हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजन नियमित रूप से किये जायेंगें।