ई वेस्ट समाधान लेकर आए बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक्स की रीसाइकल की प्रदर्शनी

mukti_gupta
Published:

इंदौर. हर साल नई टेक्नालॉजी के आने से कई इलेक्ट्रॉनिक्स घरों में ऐसे ही पड़े रहते है,उनका कोई इस्तेमाल नही होता। इसी को ध्यान में रखते हुए, ईवेस्ट समाधान एक प्रोजेक्ट लेकर आए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को रीसाइकल कर उपयोगी चीजे बनाएंगे।

निकलने वाले मेटल को दिया जाएगा दानों का आकार

इवेस्ट रिसाइकल में इलेक्ट्रॉनिक्स से निकलने वाले प्लास्टिक और मेटल को दाने का आकार दिया जाएगा फिर उन्हें, प्लास्टिक और मेटल संबधित चीजों के निर्माण कंपनी को दिया जाएगा।

Also Read : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : कुल 15 लाख 42 हजार 550 करोड़ का आया निवेश

प्लास्टिक और मेटल के इस्तेमाल में आएगी कमी

ई वेस्ट प्लास्टिक रिसाइकल से नए प्लास्टिक का निर्माण नहीं करना होगा। बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लास्टिक और मेटल को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसी को लेकर ई वेस्ट समाधान ने धार रोड पर अपना एक प्लांट स्थापित किया है।