इंदौर कलेक्टर के निर्देशन में अपील समिति का चुनाव संपन्न, भारत सिंह रघुवंशी का नाम आया सामने

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 31, 2024

Indore News : इंदौर नगर निगम में अपील समिति का एक पद खाली होने पर आज चुनाव संपन्न कराए गए। अपील समिति के लिए एक नाम आया जो कि नियमानुसार सही होने पर उसे कलेक्टर ने निर्वाचित घोषित किया इंदौर नगर निगम की अपील समिति के लिए चुनाव हुए इसके लिए कलेक्टर को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था।

कलेक्टर के निर्देशन में यह चुनाव हुए हैं जिसमें भारत सिंह रघुवंशी का नाम घोषित किया गया इसके साथ ही कमल लड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव होना है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जब निर्देश दिए जाएंगे, तब चुनाव होंगे। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी दी गई है।

इंदौर कलेक्टर के निर्देशन में अपील समिति का चुनाव संपन्न, भारत सिंह रघुवंशी का नाम आया सामने

निर्वाचन आयोग की ओर से दिशा निर्देश मिलने के बाद चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। वहीं इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 के दिवंगत पार्षद कमल लड्ढा के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव होना बाकी है, जिसको लेकर इंदौर कलेक्टर अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।