Indore News : जुआरियों एवं सटोरियों पर इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 25, 2021

इंदौर (Indore News) : एंटी माफिया अभियान के तहत अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में जिले में जुआरियों एवं सटोरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं।


उक्त निर्देश के तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्रीमती नीलम कनोज एवं टीआई देपालपुर मीना करणावत के नेतृत्व में थाना देपालपुर में तीन टीम गठित कर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की।

इस दौरान क्षेत्र में प्रथक प्रथक 3 टीम द्वारा मंगलवारिया हाट देपालपुर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो मौके पर प्रथम टीम द्वारा आरोपी गण 1.फरयाज पिता हुसैन खान निवासी, 2.सलाम पिता रसूल खान निवासी बेटमा, 3.उस्मान पिता गुलाम खान निवासी देपालपुर, 4.निसार पिता अमीर खान निवासी देपालपुर से 52 ताश के पत्ते व ₹35000 नकदी जप्त किए तथा धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम किया तथा द्वितीय टीम द्वारा आरोपी गणों 1.आनंदी लाल पिता प्रहलाद पाटीदार निवासी गौतमपुरा, 2.महजश पिता मोहनलाल चौधरी निवासी गौतमपुरा, 3.सुरेश पिता रामलाल कैथवास निवासी इंदौर, 4.राजू पिता साहिब्दीन कश्यप निवासी इंदौर 52 ताश के पत्ते व ₹27000 नकदी जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया तथा तृतीय टीम द्वारा आरोपी गणों 1.सत्यनारायण पिता कन्हैयालाल बड़ गुर्जर जाति खटीक निवासी देपालपुर, 2.राजेश पिता केसर सिंह पटेल निवासी देपालपुर, 3.शहजाद पिता युसूफ खान निवासी देपालपुर 4.मोहम्मद समीर शाह पिता निसार शाह निवासी देपालपुर 52 ताश के पत्ते व ₹28000 नकदी जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।