इंदौर से उज्जैन जाते समय DPS प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत, पेड़ से टकराई कार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 16, 2023

उज्जैन। दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कार एक्सीडेंट में मौत की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, उनकी गाडी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी है जिसके बाद घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। यह घटना मक्सी रोड जसवंतपुरा के पास सुबह हुई। वहीं दुर्घटना के बाद उनको अस्पताल ले जाय गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इंदौर से उज्जैन जाते समय DPS प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत, पेड़ से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक इंदौर निवासी रेखा हर रोज उज्जैन डीपीएस स्कूल आती जाती थी। वह पिछले 4 साल से प्रिंसिपल पद पर पदस्थ थी। हर रोज की तरह सुबह लगभग 8 बजे वह स्कूल से निकली थी। इसी दौरान धनरावता और करोंदिया के बीच उनकी गाडी अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है। दुर्घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो जाती है उन्हें हादसे के तुरंत बाद ही अस्पताल ले जाया जाता है। जहाँ डॉक्टरों की टीम उन्हें मृत घोषित कर देती है।

इंदौर से उज्जैन जाते समय DPS प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत, पेड़ से टकराई कार

Also Read : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो छोड़ने के बाद ऐसी हुई दयाबेन की हालत, तस्वीरों को देख परेशान हुए फैंस

वहीं उनके ड्राइवर ने बताया कि वो हर शनिवार को कार खुद चलकर ले जाती थी जहाँ वह सोमवार को खुद ही ड्राइव कर स्कूल आती थीं। इसी बीच वह सोमवार को भी सुबह स्कूल आ रही थीं। अरुण ने कहा- सोमवार शाम को उन्हें इंदौर ले जाता हूं। फिर शनिवार तक मैं ही उन्हें रोजाना लाता-ले जाता था। नागझिरी पुलिस ने बताया कि रेखा पिल्लई के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।