संभागायुक्त पहुंचे एमवाय हॉस्पिटल, ओपीडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Deepak Meena
Published:

इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह ने आज एमवाय हॉस्पिटल पहुंचकर ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। संभागायुक्त मालसिंह ने निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ और बेहतर बनाया जाये। किसी भी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने ओपीडी में साफ-सफाई तथा लाईट व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये।इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी चर्चा की और उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने केंटिन का निरीक्षण भी किया। केंटिन में उन्होंने खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता को देखा।