संभागायुक्त ने ओंकारेश्वर पहुंचने वाली सड़कों की 21 सितंबर से पहले मरम्मत करने के दिए निर्देश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 18, 2023

इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह ने निर्देश दिये हैं कि अतिवर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई ओंकारेश्वर पहुंचने वाली इंदौर-बड़वाह मार्ग, बड़वाह से सिद्धकूट होते हुये ओंकारेश्वर तथा बड़वाह से एक्वाडक्क्ट की ओर से ओंकारेश्वर पहुंचे वाली सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य 21 सितम्बर के पूर्व पूर्ण कर लें।


इस संबंध में उन्होंने निरीक्षण और क्षतिग्रस्त मार्गों के दुरस्तीकरण के लिये दल गठित किया है। इस दल में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग इंदौर मंडल एम.एस. रावत, संभागीय प्रबंधक सड़क विकास प्राधिकरण आर.के. जैन, एसडीएम बड़वाह प्रदीप सोनी तथा डीएसपी ट्राफिक खण्डवा आनंद सोनी को रखा गया है।