Indore Corona : संभागायुक्त ने की संभाग में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore Corona) : संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इंदौर संभाग के सभी जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति एवं डेथ ऑडिट की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ से चर्चा कर कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। तत्पश्चात एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ. सतीश एवं डॉ. आदित्य अधोतरा द्वारा आशंकित कोरोना की तीसरी लहर पर सूत्रा मॉडल के आधार पर प्रजेंटेशन दिया गया। वीडियो कांफ्रेंस में अपर आयुक्त राजस्व श्री राघवेंद्र सिंह, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. वेद पांडे, तथा अन्य संबंधित चिकित्सकगण भी शामिल रहे।