संभाग आयुक्त और आईजी ने बड़वानी में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 19, 2024

इंदौर : संभागायुक्त दीपक सिंह और आईजी इन्दौर ग्रामीण अनुराग शुक्रवार को इंदौर संभाग के बड़वानी पहुंचे। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में लोकसभा निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों को देखा।

इस दौरान उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग से स्ट्रॉग रूम की व्यवस्था हेतु बनाये गये प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा की। संभागायुक्त और आईजी ने जिले की चारों विधानसभाओं हेतु बनाये गये पृथक-पृथक स्ट्रॉग रूम तथा मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।