IDA अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की अध्यक्षता हुई बैठक में 300 करोड़ के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 6, 2023

इन्दौर : आज बैठक में प्रस्तुत प्रतिवेदन कुल राशि रू. 300 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। इनमें मुख्य रूप से आवासीय-सह-वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स,योजना क्रमांक 151 सुपर कॉरिडोर के सेन्ट्रल वर्ज में क्रेश बेरियर, भागीरथपुरा मुख्य मार्ग का एम.आर.-4 से कुलकर्णी भट्टा (परदेशीपुरा) मार्ग को जोडने वाली सड़क निर्माण, मास्टर प्लान की सड़क (एम.आर.-11 ए.बी.रोड़ से बायपास तक), टीपीएस नंबर 9 एवं 10 के लिए जल आपूर्ति नेटवर्क, सीवरेज नेटवर्क, तूफान जल नेटवर्क, उपचारित जल निपटान नेटवर्क, साथ ही नवनिर्मित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम के प्रथम तल पर लता मंगेशकर म्युजियम के निर्माण कार्य सम्मिलित है।


संचालक मण्डल बैठक में प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश ‘‘गोलू’’ शुक्ला, कलेक्टर इन्दौर डॉ. इलैयाराजा टी, अधीक्षण यंत्री, पी.एच.ई. विभाग अजय श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग शुभाशीष बेनर्जी, एवं प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी एवं सदस्य सचिव आर.पी. अहिरवार उपस्थित थे।