मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के प्रावधान के अंतर्गत मेयर इन काउंसिल के सदस्य का गठन किया गया है। मेयर इन काउंसिल के सदस्यों को उनके विभाग का वितरण कर दिया है। आपको बता दे इसके लिए 10 MIC के सदस्यों का चयन किया था। जिसके बाद आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी सदस्यों को विभाग का वितरण कर दिया है।
सदस्य का नाम विभाग
![इंदौर: MIC सदस्यों को बांटे गए विभाग, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-24-at-10.26.40-PM-e1661361344730.jpeg)
- राजेंद्र राठौड़ – लोक निर्माण तथा उघान विभाग
- अश्विनी शुक्ल – स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग
- निरंजनसिंह (गुड्डू) चौहान – राजस्व विभाग
- राजेश उदावत – योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
- अभिषेक (बबलू) शर्मा – जलकार्य तथा सीवरेज विभाग
- नंदकिशोर पहाड़िया – सामान्य प्रशासन विभाग
- प्रिया डांगी – वित्त एवं लेखा विभाग
- मनीष शर्मा – शहरी गरीबी उपशमन विभाग
- जितेंद्र यादव – विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग
- राजेश जैन – यातायात एवं परिवहन विभाग