DAVV CET Exams: आज से शुरू सीईटी के लिए आवेदन, 31 अगस्त को होगी परीक्षा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 20, 2021

इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुछ विभागों के करीब 4 दर्जन कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज से यानी मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए छात्रों को 3 सप्ताह का टाइम दिया गया है। दरअसल, विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तारीख भी 31 अगस्त तय कर दी। लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि ये अगले सप्ताह जारी हो सकती है। परीक्षा एजेंसी को 22 केंद्र बनाने का सुझाव दिया है।

जन्मकारी के मुताबिक, तक्षशिला परिसर स्थित दर्जनभर से ज्यादा विभागों से संचालित 47 कोर्स के लिए कम्प्यूटर आधारित सीईटी करवाई जा रही है। ऐसे में विश्वविद्यालय ने 47 कोर्स को तीन ग्रुप में बांटा है। बता दे, ग्रुप-ए में 19 एमबीए और एमए मास कम्प्युनिकेशन की 1,135 सीटें है। वहीं ग्रुप-बी में 11 इंटीग्रेटेड कोर्स की 760 और ग्रुप-सी में साइंस-आर्ट्स के 16 कोर्स की 400 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

9 अगस्त को बंद होंगी लिंक

आपको बता दे, आज से विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। आवेदन 9 अगस्त तक किए जा सकेंगे। आइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, ला, पत्रकारिता, कामर्स, इकोनामिक्स, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, फार्मेसी, इलेक्ट्रानिक, डाटा साइंस, एनर्जी, कम्प्यूटर साइंस सहित एक अन्य विभाग से संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया है। सीईटी करवाने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी है। एजेंसी पेपर सेट करने से लेकर मूल्यांकन और रिजल्ट जारी करने तक के काम करेगी।