क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध रूप से आबकारी विभाग का लाइसेंस लेने वाले आरोपियों का किया गिरफ्तार

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा आर्थिक ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

इसी अनुक्रम में उपायुक्त अपराध शाखा कार्यालय में फरियादी के द्वारा शिकायत की गई थी की रिमझिम क्लब एण्ड रिजॉर्ट के मालिक कोस्तुब सिंगारे फर्जी फायर NOC पर एफएल–4(क) लाइसेंस प्राप्त कर संचालित किया जा रहा है , उक्त शिकायत प्राप्त होने पर जिसकी जांच फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा कराई गई। शिकायत में जॉच करते हुए पाया गया कि आरोपी (1). कोस्तुब सिंगार निवासी ,इंदौर के द्वारा स्वयं के रिमझिम क्लब एण्ड रिजॉर्ट बीजलपुर इंदौर के वर्ष 2021–22 के एफएल–4 (क) लाइसेंस की पुनः स्वीकृति/नवीनीकरण हेतु कूटरचित फर्जी फायर एनओसी बनाकर, अवैध तरीके से लाइसेंस प्राप्त करके धोखाधड़ी की गई।

Also Read : मध्य प्रदेश टास और एनआईसी छात्रवृत्ति पोर्टल पर 25 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते उसके विरुद्ध थाना पलासिया, महिला थाना, थाना एमजी रोड, थाना राजेंद्र नगर आदि में पहले से , दो बार बलात्कार, जान से मारने की धमकी, जुआ एक्ट, धोखाधड़ी, अवैध वसूली, गली–गलोज, मारपीट, दहेज के लिए प्रताड़ित करने जैसे 06 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध मिले। आरोपी कोस्तुब सिंगारे के विरुद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।