इंदौर : क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 आरोपी, जप्त की 132 ग्राम चरस

Suruchi
Published:
इंदौर : क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 आरोपी, जप्त की 132 ग्राम चरस

(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने वाले तस्करों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर आवश्यक कार्यवाही के लिए क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया है।इंदौर : क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 आरोपी, जप्त की 132 ग्राम चरस

Read More : सरकारी नौकरी : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्राँच को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो तस्कर अयोध्यापुरी कॉलोनी में पीपल के पेड के नीचे मादक पदार्थ (चरस) किसी को बेचने के लिये शाम को आने वाले है । सूचना पर तत्काल क्राईम ब्राँच व थाना एमआईजी की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आरोपी (1) साजिद पिता इस्लाम खान निवासी – कृष्णबाग कॉलोनी , एमआईजी कॉलोनी इन्दौर (2) अंकित पिता रामप्रसाद जाट निवासी – कृष्णाबाग कॉलोनी, तिलकनगर जैन मंदिर के सामने , इन्दौर को घेराबंदी कर पकडा।

Read More : मृणाल ठाकुर ने साड़ी पहन दिए कातिलाना पोज़, दिलकश अदाओं पर फिदा हुए फैंस

जिसकी विधिवत तलाशी लेते उसके पास से अवैध मादक पदार्थ (चरस) मिली जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। आरोपी साजिद पिता इस्लाम खान एवं अंकित पिता रामप्रसाद जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 132 ग्राँम (चरस) जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना एमआईजी में 8/20 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर की गई वैधानिक कार्यवाही ।