इंदौर। समाज के सभी वर्गों को खेलों के माध्यम से आपस में जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा क्रिकेट चैंपियंस लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के आयोजक गुरवीन सिंह छाबड़ा ने बताया कि 1 फरवरी निपानिया स्थित समर पार्क के कॉलोनी के सामने महाराणा स्पोर्ट्स टर्फ विकेट पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के संरक्षण और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के आह्वान पर यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है टूर्नामेंट का समय दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी जो टीम प्रथम आएगी उसे 11 हजार दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 5100 एवं जो टीम तीसरे स्थान पर आएगी उसे 3100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।एवं मेन ऑफ द सीरिज 2100 रुपए दिए जायेंगे।
Also Read : आयकर विभाग का बड़ा एक्शन, भारत की सबसे पुरानी फार्मा कंपनी सिप्ला के कई ठिकानों पर मारा छापा
![कल से शुरू होगी भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा क्रिकेट चैंपियंस लीग, 12 घंटों में 12 टीमों के बीच मुकाबला 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/01/KankerBJPYuvaMorcha.jpg)
खिलाड़ियों के लिए दिन में नाश्ता और रात्रि भोजन की भी व्यवस्था की गई है। टूर्नामेंट में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, भाजयुमो प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, नगर प्रभारी रणजीत सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।