कोर्ट द्वारा श्वेताम्बर जैन महासंघ न्यास के चुनाव 6 हफ़्तों में कराने के आदेश जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 2, 2024

पंजीयक लोक न्यास जूनी इंदौर द्वारा श्वेताम्बर जैन महासंघ न्यास द्वारा 4 नवीन ट्रस्टियों के चुनाव कराने का आदेश पारित किया गया है। यह आदेश 25/07/2024 को पारित किया गया है। 6 हफ़्तों में चुनाव करने हेतु एक राजस्व निरीक्षक एवं एक पटवारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सुभाष माणकलाल जैन वन्यकया द्वारा मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय के इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर सा. के समक्ष रीट याचिका दायर की गई। माननीय उच्च न्यायलय द्वारा प्रार्थी के पक्ष में पंजीयक लोक न्यास अनुभाग जूनी इंदौर को 06 सप्ताह में उक्त प्रकरण का निराकरण करने हेतु आदेश प्रदान किया गए थे।

लोक न्यास अधिनियत के तहत न्यास मंडल के ट्रस्टियों ने समय पर चुनाव नहीं कराये जाने पर लम्बी फटकार लगाई है।

 

कोर्ट द्वारा श्वेताम्बर जैन महासंघ न्यास के चुनाव 6 हफ़्तों में कराने के आदेश जारी