इंदौर। इंदौर शहर के स्वच्छता में लगातार देश में स्वच्छ इंदौर शहर बनाने में सफाई मित्रो के साथ ही निगम तथा आईडब्ल्युएम के संसाधनो की अहम भूमिका रही है, इसी क्रम में स्वच्छता अभियान में निगम एवं आईडब्ल्युएम के माध्यम से भारत देश की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन डुलेवो तथा कनवेयर वेक्युम युरोपा एमआई मशीन को महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य जीतु यादव, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, आईडब्ल्युएम के सीईओ श्री मोहन पांडे, ऑपरेशन जीएम मंजूर अली, मनोज बत्रा, ऑपरेशन मैनेज अजीत श्रीवास्तव, बडी संख्या में चालक व परिचालक उपस्थित थे।
![स्वच्छता अभियान में शामिल हुई देश की पहली सीएनजी स्वीपिंग एवं कनवेयर वैक्युम मशीन, महापौर भार्गव ने किया शुभारंभ 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-08-at-7.18.11-PM.jpeg)
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर नवाचार का शहर है, इंदौर एक दौर है, देश में कोई भी नवाचार का काम इंदौर पहले करता है, जिस प्रकार से हम देश में पहली बार ग्रीन बॉण्ड लाए है,उसी प्रकार से नगर निगम इंदौर आईडब्ल्युएम के माध्यम से सीएनजी स्वीपिंग मशीन को सफाई अमले में शामिल किया है, यह भी ग्रीन एनर्जी की ओर पहला कदम है, हम कार्बन क्रेडिट को बढाने के साथ ही डीजल के व्यय को कम करने पर काम कर रहे है। इसी क्रम में सीएनजी के मेकेनिज्म स्वीपिंग मशीन के माध्यम से स्पीड से स्वीपिंग का कार्य देश की पहली सीएनजी स्वपिंग मशीन तथा डयूल फक्शन कनवेयर एंड वैक्युम स्वीपिंग मशीन से किया जायेगा।
Also Read : शहर में सौर ऊर्जा की मदद से होगी वाटर सप्लाई,पब्लिक इश्यू आधारित ग्रीन बांड किये जाएंगे जारी
विदित हो कि निगम द्वारा आईडब्ल्युएम के माध्यम से प्रतिदिन 750 कि.मी. सडक की स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई की जाती है, देश की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन डुलेवेरा 6000 सीएनजी का लोकार्पण किया गया है, जिसके माध्यम से स्मार्ट टैक्नोलॉजी के सहयोग से यह कार्य करेगी, उक्त स्वीपिंग मशीन 0.30 कि.मी./प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी, इसका वॉटर टैंक की 490 लीटर है, हुपर वाल्यूम 4.8 क्युबिक मीटर है। इसके साथ ही डयुल फंक्शन कनवेय एंड वैक्युम स्वीपिंग युरोपा का भी लोकार्पण किया गया, जिसके माध्यम से हाय-वे व रिंग रोड जैसे बडे मार्गो की सफाई का किया जायेगा।