इंदौर: चौड़ीकरण के अंतर्गत वार्ड 6 में आने वाले हिस्से में पार्षद दीपक जैन (टीनू) इलाके का दौरा किया. इस दौरे के दौरान उन्होंने कई रहवासियों और व्यापारियों से आग्रह किया कि इस कार्य मे सभी सहयोग करे. उनके इस आग्रह के बाद बड़ी संख्या में लोगो ने स्वेच्छा से अपने निर्माण हटाना प्रारंभ कर दिया है.
![Indore News: पार्षद दीपक जैन ने किया इलाके का दौरा, रहवासियों और व्यापारियों से की ये अपील](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/a-8.jpg)