गौ-सेवा के नाम पर हो रहा ‘भ्रष्टाचार’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 3, 2022

इन्दौर (Indore News) : मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष-शेख अलीम ने बताया कि, मध्यप्रदेश भाजपा का शासन होने के बाद भी गोमाता की सेवा की बात करने वाली पार्टी व्दारा ही मुक प्राणियों पर किया जा रहा है अत्याचार। इन्दौर के समीप स्थित खुडैल थाना क्षेत्र के पेडमी में स्थित अहिल्या माता जीव दया मंडल गौशाला में 150 गायो की भूख से मौत हो गई ।

उक्त संस्था के संचालको व्दारा लगभग 50 हेक्टर जमीन आवंटित बाद शासन से योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 1 करोड़ 90 लाख रूपये अनुदान प्राप्त कर राशि का भ्रष्टाचार करते हुए आवंटित जमीन पर कृषि कार्य एवं अपने आर्थिक हितों के कार्य संचालित किये जा रहें थे । गौ शाला में लगभग 150 गायो की मौत होने पर उनका विधिवत अंतिम संस्कार नही करते हुए उन्हें खुले में फैक दिया गया, जो कि अत्यन्त शर्मनाक है। गायो का ध्यान नही दिये जाने पर मध्यप्रदेश की अनेको गौशालाओं में गायो की मौत हो रही है, किन्तु शिवराज सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है।

पूर्व में भी प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया एवं सिहोर में स्थित गौशाला में भी इस तरह की घटना हुई थी। किन्तु शासन व्दारा इस ओर ध्यान नही दिये जानें के कारण घटना की पुर्नवृति हुई है, धर्म एवं गो-सेवा की बात करने वाली शिवराज सरकार के राज में इस तरह की घटना अत्यन्त शर्मनाक है । प्रदेश में गोमाता की यह दुर्दशा है तो अन्य प्राणियों के हालाता कैसे होगें।

अलीम ने बताया कि, मध्यप्रदेश में 15 माह की काॅग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री-माननीय कमलनाथजी व्दारा प्रदेश की प्रत्येक जिलो में गोमाता की सेवा एवं रक्षा हेतु अनेको गौशालाओं को जमीन आवंटन एवं योजना तहत धनराशि उपलब्ध कराई है एवं गौशालाओं में सूचारू संचालन हेतु प्रशासनिक अमला भी नियुक्त किया गया था।

अलीम ने कहा कि, मध्यप्रदेश में गोमाता पर हो रहें अत्याचार का में कड़ा विरोध करता हॅू एवं इस तरह की घटनाओ एवं धनराशि आवंटन में हुए भ्रष्टाचार की जाॅच करने एवं दोषियो पर कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए शिवराज सरकार इस ओर ध्यान दे कि, इस तरह घटना की पुर्नवृति ना हो।