निगम की बड़ी कार्रवाई: पाटनीपुरा फुटपाथ की अवैध सब्जी मंडी से ठेले एवं शेड हटाए, देखे वीडियो

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 11, 2022

इंदौर। अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर पाटनीपुरा चौराहे से आस्था सिनेमा के ओर जाने वाले रोड के दोनो ओर लगने वाली सब्जी मंडी के कारण उक्त क्षेत्र में यातायात प्रभावित होने पर आज 80 से अधिक फल-सब्जी के ठेले, एवं 60 से अधिक शेड, तिरपाल लगाकर बनाई गई दुकानो को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाकर स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गई।

विदित हो कि निगम द्वारा पूर्व में पाटनीपुरा के फुटपाथ पर ठेले लगाने वालो को अलाउंसमेंट के माध्यम से सूचित किया गया था, इसके उपरांत भी फल-सब्जी ठेले वालो द्वारा अवैध अतिक्रमण नही हटाने पर आज निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही की गई।

 

कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूव्हल अधिकारी श्री अश्विन जनवदे, श्री बबलु कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, रिमूव्हल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।