निगम की बड़ी कार्रवाई: रोड चौड़ीकरण में बाधक बने सारे अवैध अतिक्रमण हटाए

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 19, 2022

निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा झोन क्रमांक 11 के अंतर्गत लोहामंडी के एप्रोच रोड किनारे कच्चे-पक्के बाधक व अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान झोनल अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदोरिया, भवन अधिकारी असित खरे, रिमूव्हल विभाग के अश्विन जनवदे व अन्य उपस्थित थे।

निगम की बड़ी कार्रवाई: रोड चौड़ीकरण में बाधक बने सारे अवैध अतिक्रमण हटाएइसके साथ ही निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा झोन 17 वार्ड 24 के अंतर्गत परदेशीपुरा मां कनेश्वरी मंदिर से वीणा नगर की ओर जाने वाले रोड के किनारे रोड चौड़ीकरण में बाधक 12 से अधिक कच्चे-पक्के अवैध मकान व निर्माण को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुत श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूव्हल विभाग के श्री अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे, भवन अधिकारी सुधीर गुलवे, सितोले व अन्य उपस्थित थे।

निगम की बड़ी कार्रवाई: रोड चौड़ीकरण में बाधक बने सारे अवैध अतिक्रमण हटाए