निगम द्वारा अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल जब्त कर किया स्पॉट फाईन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 17, 2024

सतगुरू डिस्पोजल पर 50 हजार एवं नेमावर टांसपोर्ट पर 10 हजार का स्पॉट फाईन

इंदौर दिनांक 17 अप्रैल 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर को अमानक प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं डिस्पोजल मुक्त बनाने के उददेश्य के क्रम में शहर में अमानक प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का क्रय व संग्रहण करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देश दिये गये।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार झोन 18 सीएसआई श्री मुकेश बिसे व उनकी टीम द्वारा झोन क्षेत्र अंतर्गत लोहा मंडी टांसपोर्ट क्षेत्र में सफाई कार्य निरीक्षण के दौरान लोहा मंडी टासंपोर्ट में कार्टुन देखा गया, उक्त कार्टुन की जांच करने पर उसमें अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल भरा मिला, इस पर सीएसआई श्री बिसे द्वारा टांसपोर्टर से पुछताछ की गई, जिस पर टांसपोर्टर ने बताया कि यह सामान सतगुरू डिस्पोजल मालिक रवि बागजाई 4/1 वेयर हाउस रोड सियागंज का इस पर निगम की टीम द्वारा मालिक रवि बागजाई से संपर्क कर मौका स्थल पर बुलाया गया तथा निगम द्वारा सतगुरू डिस्पोजल के 7 कार्टुन में भरा अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल जब्त कर संबंधित के विरूद्ध रूपये 50 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई।  इसके साथ ही नेमावर टांसपोर्ट पर अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल मिलने पर नेमावर टांसपोर्ट पर राशि रूपये 10 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई।  कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल, सीएसआई श्री मुकेश बिसे, सहायक सीएसआई श्री विजय यादव व अन्य उपस्थित थे।